ग्वालियर। सर्राफा बाजार में एक ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले युवक ने 20 लाख रुपए कीमत का सोना गायब कर दिया(Man Absconding With Gold). सर्राफा कारोबारी ने उसे यह सोना हॉल मार्क(Hall Mark) लगवाने के लिए दिया था . लेकिन कारोबारी का कर्मचारी न तो हॉल मार्क लगवाने के लिए पहुंचा और ना ही वह संस्थान पर वापस आया.ज्वेलर्स ने अमानत में खयानत करने वाले अपने कर्मचारी शुभम शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोतवाली में दर्ज कराया है.
20 लाख का सोना लेकर कर्मचारी फरार
अमित गर्ग जे पी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा बाजार में कारोबार करते हैं .उनके यहां गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाला शुभम शर्मा करीब 2 महीने से काम कर रहा था. शनिवार शाम को अमित गर्ग ने करीब आधा किलो सोना देकर अपने कर्मचारी शुभम शर्मा (Man Absconding With Gold) को मार्किंग के लिए एक संस्थान पर भेजा था, लेकिन वहां ना जाते हुए शुभम शर्मा गायब हो गया.