मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अधूरा राजपथ ! 300 करोड़ से बनने वाली सड़क की डेडलाइन खत्म, समय पर नहीं हुआ काम, अब भी उड़ रही धूल - तुलसी सिलावट ने राजपथ रोड का लिया जायजा

300 करोड रुपए की लागत से बनने जा रही राजपथ रोड के निर्माण कार्य का जायजा लेने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आज ग्वालियर पहुंचे. इस राजपथ रोड को बनाने के लिए जिस तरीके से पैसा बहाया जा रहा है, ऐसे में उसका काम काफी धीमा चल रहा है. यही वजह है कि, डेड लाइन के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है.

rajpath of 300 crores in front of scindia house
तुलसी सिलावट ने राजपथ रोड का लिया जायजा

By

Published : Feb 11, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 9:39 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में एक ऐसी राजपथ रोड बनने जा रही है, जिसमें ना सिर्फ सिंधिया बल्कि जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस 15 किलोमीटर की राजपथ रोड का निर्माण स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा है, जो लगभग 300 करोड रुपए की लागत से तैयार होगी. बात की जाए अभी कि तो स्मार्ट सिटी के द्वारा इस राजपथ रोड को बनाने के लिए जिस तरीके से पैसा बहाया जा रहा है, ऐसे में उसका काम काफी धीमा चल रहा है. यही वजह है कि, डेड लाइन के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है.

तुलसी सिलावट ने राजपथ रोड का लिया जायजा

जाहिर की नाराजगी
इसी दौरान आज जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने राजपथ रोड के निर्माण का जायजा लिया और लगातार धीमे चल रहे निर्माण कार्यको लेकर निर्माण एजेंसी पर नाराजगी जाहिर की.

देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार राजपथ रोड
मंत्री तुलसी सिलावट ने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार कंपनी को फरवरी महीने के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने की डेडलाइन दी है. बता दें कि, 300 करोड़ की लागत से बनने जा रही राजपथ रोड देश की बेहतरीन सड़कों में शुमार होगी.

गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाए दंपत्ति, दोनों इंटरस्टेट स्मगलर, 15 किलो गांजा बरामद,नारकोटिक्स एक्ट में प्रकरण दर्ज

डेड लाइन निकली फिर भी काम अधूरा
इस रोड का काम प्रथम चरण में सिंधिया महल गेट से लेकर सिंधिया परिवार की कुलदेवी मांढरे की माता तक किया जा रहा है. पहले चरण को पूरा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 थी, लेकिन इस राजपथ रोड का काम अभी भी प्रथम फेस का पूरा नहीं हो पाया है. काम धीमा चलने के कारण प्रभारी मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पहले चरण का काम पूरा हो जाने की बात कही है.

Last Updated : Feb 11, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details