ग्वालियर। आखिरकार देश में चीते लाने का 70 साल का इंतजार खत्म हुआ, विशेष विमान से नामीबिया से चलकर अफ्रीकन चीते देश की धरती पर उतर गए हैं. ग्वालियर में महाराजपुरा एयरवेज पर चीतों को लाने वाला विमान आ गया है, अब चीतों को विमान से हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जा रहा है और आधा घंटे बाद यह चीते कूनो अभ्यारण के लिए रवाना होने वाले है. कुनो अभ्यारण पिछले कई सालों से उनका इंतजार कर रहा था, फिलहाल अब चीतों के आने की खुशी में आज पूरा प्रदेश जश्न में डूबा हुआ है. चीतों को लाने वाला यह विशेष विमान अपने समय अनुसार से डेढ़ घंटे लेट आया है. ईटीवी भारत पर देखें चीतों की लैंड़िग का EXCLUSIVE वीडियो...
ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क रवाना होंगे नए मेहमान:बता दें कि 16 सितंबर को अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते ग्वालियर के लिए रवाना किए गए थे, जो आज 17 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे तक ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचें. यहां से इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा, इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. अफ्रीका से लाए गए चीतों की उम्र करीब 4 से 6 साल तक बताई जा रही है. देखें नामीबिया से भारत तक का सफर...Welcome Cheetah