ग्वालियर। मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर राजनीतिक में पूरे देश भर में जाना जाता है, क्योंकि यहां पर सिंधिया घराने के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. शहर के कुछ इलाकों की हालत ऐसे हैं जिनमें शहरवासी गांव से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों से सामने पानी की समस्या के साथ ही सामाजिक समस्या भी खड़ी हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी के चलते लोग हमारे घरों अपनी बेटियों की शादी करने को तैयार नहीं हैं. हालत यह है कि युवकों के शादी विवाह के रिश्ते तक नही आ रहे हैं.
पाइप लाइन है, लेकिन कनेक्शन नहीं :
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के आदित्यपुरम क्षेत्र के पटेल नगर इलाके के निवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान है. यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अमृत योजना के तहत पाइप लाइन तो डाली गई लेकिन उसके कनेक्शन नही किए गये हैं. जिससे लोग पानी के लिए परेशान हैं. लोगों का का कहना है कि 15 दिन में एक बार सरकारी टैंकर आता है. उससे कुछ दिन के लिए तो पानी स्टोर हो जाता है, बाद में परेशान होना पड़ता है. स्थानीय निवासियों का दर्द है कि जब लोग यहां अपनी बेटियों के रिश्ते के लिए आते हैं तो शादी के लिए मना कर देते हैं, क्योंकि यहां मोहल्ले में ज्यादातर लोग बाल्टी लेकर पानी की तलाश में घूमते हुए नजर आते हैं ऐसे में लड़की वाला यह कहकर रिश्ता टाल देता है कि हम दहेज भी देंगे और हमारी बेटी को यहां आकर पानी भी नहीं मिलेगा. इससे अच्छा है कि हम अपनी बेटी का रिश्ता कहीं गांव में ही कर दें जहां कम से कम पीने को पानी तो मिले.
700 रुपए में मिलता है एक टैंकर पानी:स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि वह अपने पैसे से टैंकर मंगाते हैं तो इसके लिए उन्हें 600 से 700 चुकाने पड़ते हैं. पानी की तलाश में लगे लोग काम पर भी नहीं जा पाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक पानी का इंतजार करते रहते हैं, वही घर की महिलाएं भी टैंकर आने पर बाहर ड्रम में पानी भरती हैं. उसके बाद बाल्टियों के जरिए उसे टंकी तर पहुंचाया जाता है. उनका कहना है कि जिस दिन पानी आता है उस दिन सारा दिन पानी जमा करने में ही गुजर जाता है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले शौचालय की समस्या होती थी, वह खत्म हुई तो अब नई समस्या खड़ी हो गई है जिसने सामाजिक मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.