ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, इस शातिर तस्कर पर हजीरा थाने में 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, इस शातिर की कहानी भी अजीव है, बदमाश स्कूल टाइम में वॉलीबॉल में MP स्टेट के लिए कई मैच खेल चुका है, और कई मेडल भी जीता है, लेकिन कहीं से उसे स्मैक के नशे की आदत लग गई, इसके बाद वह नशे में ऐसा फंस गया कि शातिर अपराधी बन गया. अब वह स्मैक का नशा करता है, साथ ही स्मैक, शराब और हथियारों की तस्करी करने लगा है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने में जुटी हुई है.
नशे की आदत ने खिलाड़ी से बनाया शातिर अपराधी
बदमाश देवेंद्र भदौरिया उर्फ नेता स्कूल टाइम में वॉलीबॉल में MP स्टेट के लिए कई मैच खेल चुका है, कई मेडल भी जीते हैं, लेकिन कहीं से उसे स्मैक के नशे की आदत लग गई. इसके बाद वह नशे में ऐसा फंस गया कि शातिर अपराधी बन गया, बदमाश देवेंद्र भदोरिया पर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं और अब वह स्मैक का नशा करता है, साथ ही स्मैक, शराब और हथियारों की तस्करी भी करने लगा.
शराब के साथ इस बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार