ग्वालियर।बीजेपी ने सूबे की हाइप्रोफाइल सीट ग्वालियर से वर्तमान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर सिंधिया परिवार से कोई भी चुनावी मैदान में उतरता है तो यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने किया जीत का दावा, कहा-चुनौती बड़ी है - #लोकसभाचुनाव2019
बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से ग्वालियर के वर्तमान महापौर विवेक शेजवलकर को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अब तक ग्वालियर सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच है. पीएम मोदी राहुल गांधी पर भारी पड़ेंगे और बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी. विवेक शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर लोकसभा सीट बीजेपी की पंरपरागत सीट रही है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया से लेकर नरेंद्र सिंह तोमर जैसे कद्दावर नेता भी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन, फिर भी में मानता हूं कि सिंधिया परिवार का कोई भी सदस्य यहां खड़ा होता है तो यह मेरे लिए एक चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने ग्वालियर के विकास के लिए बहुत काम किया है. जिसके दम पर जनता हमें फिर से चुनाव जिताएगी.
विवेक नारायण शेजवलकर ग्वालियर नगर निगम के दो बार महापौर रह चुके हैं. खास बात यह है कि बीजेपी ने जब-जब उन्हें टिकट दिया है. वे जीतते रहे हैं. जबकि उनके पिता कृष्णा राव शेजवलकर भी ग्वालियर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं. विवेक नारायण शेजवलकर की छवि ग्वालियर में एक साफ स्वच्छ नेता के रुप में मानी जाती है. क्योंकि विरोधी पार्टी के नेता भी उन्हें सम्मान देते हैं. यही वजह है बीजेपी ने यहां विवेक शेजवलकर पर दांव लगाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस ग्वालियर में किसे अपना उम्मीदवार बनाती है.