मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को करना पड़ा विरोध का सामना, मंत्री इमरती देवी पर लगा काम न करने का आरोप - मंत्री इमरती देवी

ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को विरोध का सामना करना पड़ा. घटना डबरा विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुर गांव की बताई जा रही है.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2020, 7:35 PM IST

ग्वालियर।डबरा विधानसभा क्षेत्र के महराजपुर गांव में मंत्री इमरती देवी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने मंत्री इमरती देवी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए भारत सिंह कुशवाहा को जमकर खरी खोटी सुनाई.

ग्रामीणों ने किया मंत्री भारत सिंह कुशवाहा का विरोध

ये भी पढ़ेंःसिंधिया पर भड़के कंप्यूटर बाबा, कहा- 'खानदान में ही है गद्दारी'

मंत्री भारत सिंह कुशवाहा महाराजपुर गांव में कुशवाहा समाज के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ग्रामीण मंत्री इमरती देवी की कार्यशैली का विरोध करने लगे. मंत्री कुशवाह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच एक एक मतदाता ने मंच पर जाकर इमरती देवी पर काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इमरती देवी को तीन बार जिताया, लेकिन गांव में कोई विकास नहीं हुआ'.

ये भी पढ़ेंःप्रत्याशी चयन पर देर रात तक दिग्गजों के बीच मैराथन मंथन, मंत्री ने कहा- जल्द होगी घोषणा

हालांकि बाद में ग्रामीण को मंच से नीचे उतार दिया. लेकिन इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दे कि, मंत्री इमरती देवी डबरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के संभावित प्रत्याशी हैं. जिनके प्रचार के लिए बीजेपी ने मंत्रियों की फौज उतार रखी है. लेकिन यहां विरोध के स्वर भी खूब सुनाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details