ग्वालियर।सेंट्रल जेल के अंदर का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. यह वीडियो और फोटो एक युवक ने अपनेइंस्टाग्राम ID से शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जेल में कुछ युवक ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद शराब कारोबारी के बेटे से मुलाकात करते हुए सेल्फी ले रहे हैं. इस वायरल वीडियो में लड़के कह रहे हैं कि स्माइल प्लीज.
सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल
सवाल इस बात का है कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल में मुलाकात करने आए युवकों के जेल के अन्दर चेकिंग के बावजूद भी मोबाइल कैसे ले गए, वहीं जब Etv Bharat की टीम ने जेल अधीक्षक से मामले में फोन पर सम्पर्क किया, तो जेल अधीक्षक ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
सेंट्रल जेल के अंदर का वीडियो वायरल
ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद गांधी नगर में रहने वाले अनिकेत शिवहरे एक शराब कारोबारी का बेटा है, वहीं सोमवार दोपहर पुलकित शर्मा नाम के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम ID से सोशल मीडिया पर दो छोटे-छोटे वीडियो वायरल किए हैं, वायरल वीडियो ग्वालियर सेन्ट्रल जेल के अंदर का है.
कैदी के साथ सेल्फी लेते वीडियो आया सामने
जहां सलाखों के पीछे शराब कारोबारी का बेटा अनिकेत शिवहरे खड़ा है, जो मुलाकात करने वाले लड़कों से बात कर रहा है. इसी बीच उससे मिलने पहुंचे करीब 3 से 4 लड़के उससे कहते हैं कि स्माइल प्लीज फिर फोटो खींचने लगते हैं.
क्राइम एपिसोड देखकर रची साजिश
आपको बता दें कि शराब कारोबारी के बेटे ने कुछ दिनों पहले क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर एक युवक को फंसाने के लिए, अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और प्लानिंग कर खुद पर हमला कर गोलियां चलवाई थी. वहीं पुलिस ने शराब कारोबारी के बेटे अनिकेत की शिकायत कुछ युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था.