मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Valentine Horoscope : रोमांटिक बीतेगा 5 राशि वालों का वैलेंटाइन तो 7 राशियों के लिए है 50-50 चांस, करें ये खास उपाय - Valentine Horoscope

वैलेंटाइन को लेकर यंग जनरेशन के लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोग जानना चाहते हैं कि वैलेंटाइन वाला दिन कैसा बीतेगा, जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Weekly horoscope 13th to 20th February. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal 13th to 20th February. साप्ताहिक राशिभविष्य.

Valentine weekly Horoscope
साप्तहिक राशिफल

By

Published : Feb 12, 2022, 6:30 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क :आजकल वैलेंटाइन को लेकर यंग जनरेशन के लोगों में काफी उत्साह है. सभी लोग जानना चाहते हैं कि वैलेंटाइन वाला दिन कैसा बीतेगा, इसलिए ईटीवी भारत आपके लिए वैलेंटाइन स्पेशल राशिफल लेकर आया है. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ.

मेष- इस सप्ताह आपको अपनी चिंताओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना ही होगा, सप्ताह के बीच में आप अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे और जीवनसाथी की पसंद का कोई काम जरूर करेंगे. इससे उनका दिल खुश हो जाएगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो भी आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. रिश्ते में नजदीकियां बढ़ेंगी.
Lucky day: Fri
Lucky Color: Black
सप्ताह का उपाय : आकाश की ओर मुँह कर 'ॐ' का उच्चारण करें
सावधानी : भगवान पर भरोसा रखें.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल


वृषभ- इस सप्ताह आप अपने बच्चों के साथ अपने प्रेम के रिश्ते को और भी गहरा बनाएंगे. उनके साथ वक्त बिताना आपको अच्छा लगेगा. आप उनके लिए सब कुछ करेंगे. उनके लिए कोई प्यारा सा गिफ्ट या सॉफ्ट टॉय भी लेकर आ सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. आप अपने बीच की कम्युनिकेशन को सुधारें और इससे आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा.आप खुलकर जिएंगे और एक दूसरे को पूरी इज्जत देंगे.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय : मीठा पान किसी जरूरतमंद को दें
सावधानी : घर से बाहर सतर्क रहें


मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में घर परिवार के साथ साथ अपनी आवश्यक गतिविधियों को पूरा करेंगे. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, वे अब पूरे होंगे. इससे आपको खुशी मिलेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आप संतान का ध्यान रखेंगे. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रिय को दिल का हाल सुनाने का मौका मिलेगा. अभी आप रोमांस की ओर ध्यान देंगे. साथ ही सिंगल्स को आने वाले दिनों में शादी के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके ससुराल वालों से आपकी बातचीत होगी.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Copper
सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर अर्पित करें
सावधानी : बच्चो को मोबाइल / इंटरनेट से दूर रखें


कर्क- प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते में थोड़ी नीरसता महसूस कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा चलेगा. इस समय में आपको गंभीरता से अपने रिश्ते के बारे में सोचना होगा और उसे निभाने की कोशिश करनी चाहिए. जातक अपने निजी संबंधों को मजबूत कर सकते हैं. जो लोग एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वे अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो सकते हैं. आपको अपने प्रियजनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की भी संभावना है. आप अपनी शादी की योजना बना सकते हैं.
Lucky day:Mon
Lucky Color: Pink
सप्ताह का उपाय :बताशे धर्म स्थान पर दें.
सावधानी :अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.

ये भी पढ़ें :गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे


सिंह- यह सप्ताह विवाहितों का गृहस्थ जीवन इस समय चुनौतीपूर्ण रह सकता है, क्योंकि आपसी तालमेल के अभाव से रिश्ते में कुछ दिक्कत आ सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आप अपने रिश्ते में रोमांस को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे, जिससे रिश्ते में एक नयापन महसूस होगा.
Lucky day: Fri
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय :एक मुठ्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद को दें
सावधानी :खरीदारी के वक्त अपने धन का खास ध्यान रखें


कन्या- इस सप्ताह आप अपने रिश्ते को खुलकर एंजॉय करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपकी अपने प्रिय से नजदीकियां बढ़ेंगी. सप्ताह की शुरुआत पूरे जोश के साथ होगी. आप दिल से खुश होंगे और लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे.
Lucky day:Thu
Lucky Color: Saffron
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थल पर माथा टेकें.
सावधानी : देर रात घर से बाहर न रहें.


तुला- आप अपने रिश्ते को एंजॉय करेंगे और अपनी लव लाइफ में रोमांस के भी पूरे अवसर मिलेंगे. यदि आप अभी तक सिंगल हैं और किसी को प्यार करते हैं तो आपके लिए वैलेंटाइन डे अच्छे अवसर लेकर आएगा. आप अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं, लेकिन उनको प्रपोज करने से पहले किसी को यह बात पता न चलें और न ही आप किसी को बताएं, इस बात को याद रखें. इससे मुसीबत आ सकती है. विवाहित लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते को लेकर काफी भावुक रहेंगे. जीवनसाथी से अटैचमेंट बढ़ेगा.
Lucky day: Sat
Lucky Color: Lemon
सप्ताह का उपाय : एक सिंदूर चुटकी पास रखें
सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें


वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे और अपने प्रिय के साथ खूब बातें करेंगे. आप उनके समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रख सकते हैं. आपकी मन में सोची हुई बातें पूरी हो जाएंगी, जिससे आपको बड़ी खुशी होगी. आपको लगेगा कि जो आप सोच रहे हैं, वे काम होते जा रहे हैं. आपके मन में कुछ चीजों का आभास होगा.
Lucky day: Mon
Lucky Color: Red
सप्ताह का उपाय :मूंग साबुत पक्षियों को डालें
सावधानी : गुरु की अवज्ञा नहीं करनी


धनु- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत कुछ लेकर आएगा. आप अपनी लाइफ को पूरे रोमांस के साथ बिताएंगे. यानी आपके जीवन में पूरी तरह रोमांस भरा रहेगा. प्यार करने वाले जातकों के लिए यह संभवत: आपके जीवन के सबसे अच्छे सप्ताहों में से एक हो सकता है. रोमांस हवा में है और खासकर उसके लिए जिसने हाल ही में डेटिंग शुरू की है. आपको अपने साथी का विश्वास और समर्थन फिर से मिल सकता है.
Lucky day:Fri
Lucky Color: Green
सप्ताह का उपाय : 10/- का सिक्का धर्म स्थान पर रखें
सावधानी :अपना वाहन किसी को न दें , न किसी का वाहन लें


मकर- इस सप्ताह शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अब प्यार के रास्ते पर चल पड़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में कमियों को ढूंढने की कोशिश ना करें, तो अच्छा होगा. आपको आपसी सामंजस्य बनाए रखने की जरूरत होगी. आपसी मनमुटाव को बातचीत से दूर करें. अभी आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं होगी.
Lucky day: Wed
Lucky Color: Maroon
सप्ताह का उपाय : 2 लड्डू, एक धर्मस्थल दूसरा परिवार के सभी सदस्य लें
सावधानी : किसी का निरादर न करें


कुंभ- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा.
परिवार में भी आपसी सद्भाव बना रहेगा. इस सप्ताह जातकों को अपने पार्टनर के साथ गलतफहमी हो सकती है. इसलिए, आप उनसे क्या कहते हैं या उनके साथ बात करते समय सावधान रहना चाहिए. वाद-विवाद में पड़ने के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं है. आपको सलाह दी जाती है कि आप एक ऐसा तरीका खोजें जो आप दोनों को करीब ला सके. यह तभी हो सकता है जब आप और आपका साथी बातें करें और सभी गलतफहमियों को दूर करें. आपको सलाह दी जाती है कि आप जिस चीज का परस्पर आनंद लेते हैं, उसे भी अधिक महत्व दें. यह सप्ताह दूसरे व्यक्ति को खुश करने के लिए है, और आपके अच्छे दिन फिर से आ सकते हैं.
Lucky day : Tue
Lucky Color : Blue
सप्ताह का उपाय : सुपारी / लौंग पास रखें
सावधानी : कानून की उलंघना न करें


मीन- इस सप्ताह आपकी शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश रहेंगे और अपने जीवनसाथी से अपनी महत्वाकांक्षाओं को साझा करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे. वे अपने प्रिय को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे. आपको अपने काम को लेकर थोड़ी चिंता करनी पड़ेगी. आपको ध्यान भटकाव की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. Weekly horoscope 13th to 20th February. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal 13th to 20th February. साप्ताहिक राशिभविष्य.
Lucky day: Thu
Lucky Color: Grey
सप्ताह का उपाय :इलायची की चाय परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें
सावधानी : दुसरो पर निर्भर न रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details