ग्वालियर। 8 जनवरी को भोपाल के अलावा प्रदेश के सभी जिलों कोरोना वैक्शीनेशन का ड्राइ रन होना है. इसके लिए ग्वालियर में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. ग्वालियर जिले में कल यानी 8 जनवरी को तीन अस्पतालों में (मेडिकल कॉलेज, अपोलो हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल) में वैक्सीन लगाने का ड्राई रन किया जाएगा.
ग्वालियर में तीन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन का ड्राइ रन - ग्वालियर में ड्राइ रन
8 जनवरी को ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज, अपोलो हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाने का ड्राई रन किया जाएगा.
![ग्वालियर में तीन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन का ड्राइ रन Vaccination dry run at three places in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10155662-216-10155662-1610026165748.jpg)
ड्राइ रन
ग्वालियर में वैक्सीनेशन का ड्राइ रन
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में कोविड-19 की वैक्सीन सभी शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं की जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी प्राथमिक केंद्र मैं दक्षिण के टीके लगाए जा सकेंगे.
ग्वालियर जिले में प्रथम चरण में वैक्सीन 6849 शासकीय कर्मचारी और 4966 प्राइवेट कर्मचारियों सहित कुल 11815 स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को लगाई जाएगी.
Last Updated : Jan 7, 2021, 7:55 PM IST