ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारियां जोरों शोरों पर है. आए दिन पार्टियों के कार्यकर्ता रोड शो कर रहे हैं. निकाय चुनाव में ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ 'आप पार्टी' भी लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि रविवार को 'आप पार्टी' की तरफ से राज्यसभा सदस्य और सांसद संजय सिंह ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की. सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते. वादे तो अक्सर टूट जाते हैं, लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की गारंटी देते हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए अडानी, अंबानी और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को जिम्मेदार ठहराया.
महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस पर सासंद का वार:
बीजेपी एक एमएलए किडनैपिंग गैंग बन चुकी है, और उसका काम यह है कि जैसे हमारी ट्रेनों में जहर खुरानी का काम चलता है, वैसे ही यह पूरे देश में जहरखुरानी का गिरोह चला रहे हैं. नफरत का बीज फैला रहे हैं. महाराष्ट्र की घटना लोकतंत्र के ऊपर एक बड़ा हमला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में ईडी का उपयोग किया जा रहा है, वह बहुत बड़ी चिंता का विषय है .ईडी भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बन चुकी है. देश में हजार करोड़ रुपए विजय माल्या, नीरव मोदी, नितिन संदेशा, ललित मोदी बाकी और लोग देश का पैसा लूट कर भाग गए. इसको लेकर ईडी ने अभी तक क्या किया?