ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए ग्वालियर चंबल अंचल में टिकट वितरण को लेकर घमासान मचा हुआ है. यही वजह है कि पार्षद बनने के लिए लोग अपने-अपने समर्थक नेता के पास दिल्ली और भोपाल के चक्कर लगा रहे हैं. ग्वालियर चंबल अंचल के निकाय चुनाव में इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का दखल सबसे ज्यादा दिखाई देता नजर आ रहा है, क्योंकि सिंधिया ने अभी हाल में ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष को दिल्ली तलब किया. इसके साथ ही दोनों के साथ निकाय चुनाव में संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा भी की. वहीं जिला अध्यक्षों से निकाय चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारियां भी सिंधिया ने दी.
ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव BJP में टिकट को लेकर घमासान: भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर काफी घमासान मचा है. बीजेपी के मूल कार्यकर्ता के अलावा सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता भी टिकट को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. यही वजह है कि जो कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें संतुष्ट करने के लिए सिंधिया भी लगातार प्रयासरत हैं. इसी को लेकर टिकटों की चाह में बीजेपी के मूल कार्यकर्ता और समर्थक कार्यकर्ता अपने अपने नेता के पास दिल्ली और भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं.
महापौर पद के लिए पूर्व मंत्री माया सिंह का नाम:कांग्रेस से भाजपा में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार नगरी निकाय के चुनाव में अपने समर्थकों को पर्याप्त स्थान दिलाना चाहते हैं. वहीं निकाय चुनाव में उनके समर्थकों की अनदेखी ना हो, इसके लिए भी वे पूरा ध्यान रख रहे हैं. यही वजह है कि सिंधिया के बुलावे पर जिला अध्यक्षों के अलावा पूर्व मंत्री माया सिंह की पहुंचने की खबर है, क्योंकि बताया जा रहा है कि बीजेपी के महापौर पद के प्रबल दावेदार के लिए सबसे आगे पूर्व मंत्री माया सिंह का नाम आ रहा है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री माया सिंह (Maya singh BJP mayor candidate) सिंधिया परिवार की बहुत करीबी हैं. यही वजह है कि सिंधिया निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए अपने किसी करीबी को ही इस पद पर काबिज करना चाहते हैं.
Sagar Congress Mayor Candidate : सागर से महापौर पद के लिए निधि जैन कांग्रेस उम्मीदवार, अपने विजन और रणनीति के बारे में कही ये बात
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: अब इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर पलटवार कर रही है. कांग्रेस नेता आरपी सिंह का कहना है कि बीजेपी में सिंधिया के आने के बाद अब कई गुट पैदा हो गए हैं. यही वजह है कि आपसी खींचतान के कारण निकाय चुनावों में कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं से टिकट पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं टिकटों को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि हर पार्टी के कार्यकर्ता को उम्मीद होती है कि उसका नेता राजनीति में उस को आगे बढ़ाए और इसी कारण पार्षद के चुनाव में हर कोई चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है, लेकिन टिकट को लेकर पार्टी तय करती है कौन कार्यकर्ता सक्रिय है इसी के आधार पर टिकट दिए जाते हैं.