ड्यूटी से लौटते वक्त डिप्टी रेंजर पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला - मप्र समाचार
ग्वालियर में देर रात अपनी ड्यूटी से लौट रहे डिप्टी रेंजर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. भीलपुर वन चौकी के प्रभारी डिप्टी रेंजर हरवल्लभ चतुर्वेदी ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है.
![ड्यूटी से लौटते वक्त डिप्टी रेंजर पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3559284-thumbnail-3x2-hamla.jpg)
घायल डिप्टी रेंजर
ग्वालियर। डिप्टी रेंजर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लाठी-डंडों से घात लगाकर हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में डिप्टी रेंजर को चोटें आई हैं. अपनी ड्यूटी पूरी कर भीलपुरा वन चौकी से ग्वालियर लौटते समय शाम 7.30 बजे हरीवल्लभ चतुर्वेदी पर यह हमला हुआ, उन्होंने बमुश्किल अपनी जान बचाई और पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है.
डिप्टी रेंजर पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला.
- भीलपुर वन चौकी के प्रभारी डिप्टी रेंजर हरीवल्लभ चतुर्वेदी पर ड्यूटी से घर लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.
- हमले में डिप्टी रेंजर हरीवल्लभ चतुर्वेदी कमर हाथ और पैर में चोट आई है.
- डिप्टी रेंजर ने घटना स्थल से भागकर अपनी जान बचाई.
- डिप्टी रेंजर ने अपने सहकर्मियों के साथ बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश मौके पर बाइक छोड़कर भाग गये. .
- पिछले 1 साल में क्षेत्र में हमलों की संख्या बढ़ रही है. डिप्टी रेंजर ने हमले का कारण ग्वालियर अंचल में धड़ल्ले से पनप रहे अवैध खनन को बताया है.
- पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.