ग्वालियर।पुलिस ने चार दिन पहले एक करोड़ रुपए कीमत के तस्करी के गांजे के साथ कई दर्जन केले जब्त किए थे, अब इसको जिला न्यायालय के आदेश पर गौशाला में भेजने के लिए कहा गया है. पुलिस ने शनिवार को एक आवेदन पत्र देकर न्यायालय से इन केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन शासकीय अधिवक्ता की सलाह पर कोर्ट ने ये फैसला लिया.
केले के नीचे छिपा कर गांजा की तस्करी: ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले पुलिस और क्राइम ब्रांच चेकिंग कर रही थी. इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक ट्रक में केले के नीचे एक करोड़ कीमत का गांजा छिपाया गया था. इसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब्त किया. इसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने कोर्ट से जब्ती में पकड़े गए केलों को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी.