ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेता लगातार शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्म है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर विकास कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगा रहे हैं. ग्वालियर में शुक्रवार को भी इसी तरह का नजारा दिखा, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 25 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्वालियर: लोकार्पण-भूमिपूजन की दौड़ में कूदे केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने जताया मौन विरोध - kantill bhuria
कांग्रेस और बीजेपी के बीच लोकार्पण और भूमिपूजन को लेकर चल रहे सियासी घमासान के पीछे लोकसभा चुनाव बड़ी वजह बताई जा रही है. यही वजह है कि कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता. इसी क्रम में नरेंद्र सिंह तोमर ने 25 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर दिया.
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री
वहीं इसी तरहरतलाम से कांग्रेस सांसद भी ताबड़तोड़ तरीके से भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं.