मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोविंद राजपूत के बयान पर प्रहलाद पटेल की प्रतिक्रिया, BJP में मंत्री बनाने की मांग की परंपरा नहीं - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गोविंद सिंह राजपूत के उस बयान से किनारा किया, जिसमें उन्होंने सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग की थी. प्रहलाद पटेल ने कहा कि ये सब काम हाईकमान करता है.

gwalior news
प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री

By

Published : May 7, 2020, 4:54 PM IST

Updated : May 7, 2020, 5:03 PM IST

ग्वालियर। अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांगी की थी. प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीजेपी में किसी नेता को मंत्री बनाने की मांग की परंपरा नहीं रही है.

'BJP में मंत्री बनाने की मांग की परंपरा नहीं'

ये भी पढ़ेंःसहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग, सिंधिया को बनाया जाए केंद्रीय मंत्री

प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीजेपी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि किसी नेता को मंत्री बनाने की मांग की जाए. उन्होंने कहा कि अगर गोविंद सिंह राजपूत ने इस तरह की कोई मांग की है तो उनकी मांग बीजेपी हाईकमान तक पहुंच गई होगी. इस मामले में वो कुछ नहीं कहना चाहेंगे. प्रहलाद पटेल ने कहा कि फिलहाल प्रदेश और केंद्र सरकार का फोकस कोरोना संक्रमण से निपटने पर है. जिसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

गोविंद सिंह राजपूत ने की है सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग

प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कल ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग की है. राजपूत ने कहा कि सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए. बता दें कि प्रदेश में आगामी समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसमें सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायक चुनाव मैदान में होंगे ऐसे में वो सिंधिया को भी केंद्रीय मंत्री बनवाना चाहते हैं, ताकि चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके.

Last Updated : May 7, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details