मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress मिशन 2023 को लेकर बोले सिंधिया, वो क्या करेंगे मैं सब जानता हूं - एमपी इलेक्शन मिशन 2023 पर बोले सिंधिया

सिंधिया ने कांग्रेस की विचारधार का जिक्र करते हुए कहा कि जिस दिन यानी 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जा रही थी, उस दिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने काले वस्त्र धारण कर किस तरीके से एक कार्यक्रम आयोजन किया था, यह उनकी विचारधारा और कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति को प्रदर्शित करता है. (Jyotiraditya Scindia) (Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress)

Scindia taunts on congress
Etv Bharatज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Aug 13, 2022, 6:30 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मिशन 2023 को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैंने कई साल कांग्रेस की कार्यशैली देखी है. मुझे उसके बारे में सब पता है. जो हो रहा है वह भी हम कई दिनों से देख रहे हैं. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास के आधार पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार काम कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है 2023 में भी जनता का विश्वास भाजपा के साथ रहेगा. (Jyotiraditya Scindia Taunts on Congress)

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस ने किया था राममंदिर का विरोध:सिंधिया ने कांग्रेस की विचारधार का जिक्र (Jyotiraditya Scindia) करते हुए कहा कि जिस दिन यानी 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी जा रही थी, उस दिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने काले वस्त्र धारण कर किस तरीके से एक कार्यक्रम आयोजन किया था, यह उनकी विचारधारा और कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो हमारी पार्टी के नेता और संगठन काम कर रहे हैं. उसके मुझे यह विश्वास है कि जनता का विश्वास आगे भी भाजपा के साथ रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details