ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों (MP Urban Body Elections 2022) में टिकट और उम्मीदवारों को लेकर इस समय घमासान मचा हुआ है. बड़े नेताओं के पास उम्मीदवारों की भीड़ दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ रहे हैं. मंत्री सिंधिया अभी 2 दिन पहले ही ग्वालियर दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं से महल में मुलाकात की. लेकिन सिंधिया का एक बार फिर अचानक से ग्वालियर दौरे पर आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
बैठक में गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं शामिल:सोमवार को जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में रहे और अपने कार्यकर्ताओं से मिले तो वहीं आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक ग्वालियर आ रहे हैं. सिधिया आज दोपहर दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे और उसके बाद बैठक में शामिल होंगे. बताया रहा है इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उनके समर्थक सहित किसान शामिल हो सकते हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया के बेहद नजदीकी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सोमवार को मुलाकात की है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है.