मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हैं तैयार हम: ओमीक्रोन वेरिएंट के 'खौफ' के बीच मंत्री सिंधिया बोले- सरकार की तरफ से पूरी तैयारी, एयरपोर्ट पर हो रही टेस्टिंग - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

एक दिवसीय ग्वालियर (gwalior latest news) प्रवास पर आए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा (jyotiraditya scindia targets digvijay singh). महंगाई के विरोध में निकाली जा रही यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की यात्रा उनको सलामत रहे, वह यात्रा करते रहें और हम विकास करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी हैं. एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की जांच हो रही है.

union aviation minister jyotiraditya scindia on digvijay singh
सिंधिया का दिग्गी राजा पर तंज

By

Published : Nov 30, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:56 PM IST

ग्वालियर (gwalior latest news)।मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट के आने के बाद से उससे निपटने के लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां है और एयरपोर्ट पर भी टेस्टिंग शुरू की जा रही है. सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर हर यात्री की जांच हो रही है (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia).

सिंधिया का दिग्गी राजा पर तंज

दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट में किया सफर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट में सवार होकर आए. ग्वालियर एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से सीधे शिवपुरी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम प्रदेश में ड्रोन की टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं, उसके संदर्भ में आगे आने वाले समय में एक कार्यक्रम करेंगे, मेरा सपना है के प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर भी प्रगति की राह पर आगे बढ़े.

बातचीत के दौरान सिंधिया ने आगे कहा, 'मैं जिस दिल्ली से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट पर सवार होकर आया हूं, उसमें 40 से अधिक ग्वालियर के यात्री भी थे. पहले जब फ्लाइट शुरू हुई थी तब कई लोगों का कहना था कि यहां से यात्री का आवागमन काफी कम होता है. लेकिन लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, और लोग भी यहां आ रहे हैं. हम लगातार नागरिक विमानन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं' (digvijay singh congress inflation rally).

दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए महंगाई को मुद्दा बनाया है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बढ़ती महंगाई के विरोध में यात्रा कर रहे हैं. जिसपर अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया. सिंधिया ने कहा कि उनकी यात्रा उनको सलामत रहे, वह हमेशा मेरे सम्मानीय रहे हैं, मेरे बुजुर्ग रहे हैं, वह यात्रा करते रहें और हम विकास करते रहेंगे (jyotiraditya scindia targets digvijay singh).

Shivraj Cabinet decisions today 2021: आदिवासी क्षेत्रों में खुलेंगे 6 मेडिकल काॅलेज, बच्चियों से रेप केस में फांसी का कानून वापस

एक दिन के ग्वालियर दौरे पर सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. एयरपोर्ट से शिवपुरी के लिए वह सड़क मार्ग से रवाना हुए. शिवपुरी से लौटते हुए सिंधिया ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, और रात करीब 12:00 बजे दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details