ग्वालियर (gwalior latest news)।मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट के आने के बाद से उससे निपटने के लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारियां है और एयरपोर्ट पर भी टेस्टिंग शुरू की जा रही है. सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर हर यात्री की जांच हो रही है (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia).
दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट में किया सफर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट में सवार होकर आए. ग्वालियर एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से सीधे शिवपुरी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम प्रदेश में ड्रोन की टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं, उसके संदर्भ में आगे आने वाले समय में एक कार्यक्रम करेंगे, मेरा सपना है के प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर भी प्रगति की राह पर आगे बढ़े.
बातचीत के दौरान सिंधिया ने आगे कहा, 'मैं जिस दिल्ली से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट पर सवार होकर आया हूं, उसमें 40 से अधिक ग्वालियर के यात्री भी थे. पहले जब फ्लाइट शुरू हुई थी तब कई लोगों का कहना था कि यहां से यात्री का आवागमन काफी कम होता है. लेकिन लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, और लोग भी यहां आ रहे हैं. हम लगातार नागरिक विमानन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं' (digvijay singh congress inflation rally).