मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- ''कर्ज माफी किसानों की समस्या का हल नहीं' - ग्वालियर न्यूज अपडेट

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान कर्ज माफी को लेकर बड़ा बयान दिया है, मंत्री तोमर का कहना है कि किसान की समस्या का हल कर्जमाफी से कभी नहीं हो सकता. इन दिनों चुनावी में मौसम में जब कर्ज माफी एक अहम मुद्दा बना हुआ है और प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों में इसको लेकर आएदिन तनातनी देखने को मिल रही है, ऐसे में तोमर का बयान इस माहौल में क्या बदलाव लाएगा जानने के लिए पढे़ें खबर..

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Oct 6, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 9:45 PM IST

ग्वालियर। किसान बिल पास होने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, इसी को लेकर आज मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने ग्वालियर में प्रेस वार्ता की, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी (Farmer loan waiver) कभी भी किसानों की समस्या का हल नहीं रही है. साथ ही उन्होंने कहा शिवराज सरकार ने किसानों की सम्मान निधि दूसरे प्रदेशों के अलावा मध्यप्रदेश में 6000 से बढ़ाकर 10 हजार कर दी है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा, इजराइल सरकार (Israel Government) से मिलकर मुरैना जिले में हॉर्टिकल्चर एक्सीलेंस सेंटर (Horticulture Excellence Center) बनाया जा रहा है. इस हॉर्टिकल्चर सेंटर में इजराइल सरकार की ट्रेनर रहेंगे जो हॉर्टिकल्चर इजराइल तकनीक (Horticulture Israel Technique) की खेती को यहां के वैज्ञानिक के साथ साझा करेंगे.
Last Updated : Oct 6, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details