ग्वालियर।मंगलवार को ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कैदी के परिवारजनों को मौत की सूचना दे कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.(Undertrial prisoner dies in Gwalior Central Jail)
क्या है मामला
मंगलवार रात कैदी देवेंद्र उर्फ लल्ला मुरार के सीने में दर्द और जलन होने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उसने सुबह दम तोड़ दिया मृतक कैदी मुरार के लेदर फैक्ट्री का रहने वाला था और सेंट्रल जेल में 17 फरवरी 2022 से बंद था.