मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, मर्डर के केस में था बंद - gwalior latest news

मंगलवार को ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कैदी के परिवारजनों को मौत की सूचना दे कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Undertrial prisoner dies in Gwalior Central Jail
ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत

By

Published : Mar 15, 2022, 5:15 PM IST

ग्वालियर।मंगलवार को ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कैदी के परिवारजनों को मौत की सूचना दे कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.(Undertrial prisoner dies in Gwalior Central Jail)

क्या है मामला
मंगलवार रात कैदी देवेंद्र उर्फ लल्ला मुरार के सीने में दर्द और जलन होने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उसने सुबह दम तोड़ दिया मृतक कैदी मुरार के लेदर फैक्ट्री का रहने वाला था और सेंट्रल जेल में 17 फरवरी 2022 से बंद था.

प्यार में मांगी 'कैद', प्रेमिका ने बनाया ऐसा प्लान, प्रेमी से मिलने पहुंची जेल

मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
कैदी की मौत के बाद पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही कैदी की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. जेल अधिकारी मनोज साहू ने बताया कि, मृतक कैदी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details