ग्वालियर। प्रदेश के वन मंत्री व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार ने रविवार को झांसी रोड स्थित नए बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री इमरती देवी, विधायक मुन्ना लाल गोयल और महापौर विवेक शेजवलकर सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद, अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि निजी बस स्टैंड शहर के बीचों-बीच आमखो से संचालित होता है, जिससे आए दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी के चलते नए बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थापित करने की मांग चली आ रही थी. नगर निगम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर यातायात व्यवस्था को सुगम रखते हुए नया बस स्टैंड बनाया है.