ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में एमएलसी रिपोर्ट में मनमाफिक ओपिनियन नहीं देने पर दो महिलाओं ने हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों के साथ हाथापाई की. इस दौरान आरोपी महिलाओं ने चिकित्सकों को आशाराम बापू की तरह अंजाम भुगतने की भी धमकी दी.
गलत एमएलसी रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता - Gwalior
जयारोग्य अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में दो महिलाओं ने अपने कुछ नजदीकी लोगों के साथ ना सिर्फ वहां तैनात डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी बल्कि उन्हें आसाराम बापू की तरह नतीजा भुगतने की भी नसीहत दे दी.
डॉक्टर की शिकायत पर महिलाओं और उनके समर्थकों पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 29 मई को शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में नल के कनेक्शन को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक धर्मेंद्र शर्मा के सिर में बेसबॉल का राड मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था और परिवार को भरोसा दिलाया था कि एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा कर दिया जाएगा. 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी जब रिपोर्ट मनमाफिक नहीं आई, तो धर्मेंद्र शर्मा के परिवार की दो महिलाएं कैजुअल्टी में तैनात डॉक्टर एके बोहरे के चेंबर में घुस गई और उनसे अभद्रता कर दी.
महिलाओं का आरोप है, कि उन्होंने किसी प्रभाव में गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र के मामले में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज नहीं करने के लिए इस तरह की ढुलमुल रिपोर्ट बनाई. खास बात है कि ये एमएलसी रिपोर्ट परिवार के हाथ लग गई और महिलाएं डॉक्टर से झगड़ा करने पहुंच गई. फिलहाल महिलाओं ने इस मामले में कोई भी वक्तव्य नहीं दिया है.