मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, दो लोगों की मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 7:26 AM IST

ग्वालियर के डूमरगांव में घरों से निकलने वाले नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

two-dead-in-conflict
भितरवार पुलिस थाना

ग्वालियर। जिले की भितरवार विधानसभा के डूमरगांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. सभी आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि विवाद घरों से निकलने वाले नाली के पानी के चलते हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

खूनी संघर्ष में दो की मौत

गोली लगने से जय सिंह परिहार और बादाम सिंह परिहार को मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष के गोपाल भार्गव के साथ जमकर मारपीट की गई. दोनों परिवारों के बीच हुआ विवाद उस वक्त खूनी संघर्ष में बदल गया, जब जय सिंह परिहार के परिजनों ने गोपाल भार्गव और उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद भार्गव के परिजनों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. साथ ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details