ग्वालियर।मुरार के संतर बाजार में वन विभाग ने वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करने वाले दो लोगों को पकड़ा है. यह लोग अपनी दुकान से वन्यजीवों के पार्ट्स की तस्करी करते थे. इनके पास से 8 वन्यजीवों के पार्ट्स मिले हैं. अधिकारियों ने पार्ट्स के डीएनए कराने की बात कही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.
मुरार के संतर बाजार में भूरा अंसारी और उसका एक अन्य साथी आयुर्वेदिक दुकान को संचालित करते हैं. इसी दुकान की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी कि इस दुकान पर वन्यजीवो के पार्ट्स मिलते हैं. तभी अधिकारियों ने एक टीम बनाकर मुरार स्थित दुकान पर छापा मारा.