ग्वालियर। आगरा से झांसी जा रही ट्रेन में तब जमकर हंगामा हुआ, जब किन्नरों ने यात्रियों से जबरन पैसे मांगना शुरू किया. जब कुछ यात्रियों ने रुपए देने से मना किया तो किन्नरों ने ट्रेन में ही नाचना गाना शुरू कर दिया. साथ ही यात्रियों से गाली-गलौज करने लगे. हंगामे का पता चलते ही आरपीएफ के जवानों ने चारों किन्नरों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, किन्नरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
दक्षिण एक्सप्रेस का मामला
दरअसल, ये मामला आगरा से झांसी जा रही दक्षिण एक्सप्रेस का है. यहां किन्नर यात्रा करने वाले लोगों को नींद से उठा-उठाकर रुपए मांग रहे थे. हरकत का विरोध करने पर किन्नर उनको परेशान करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर ग्वालियर स्टेशन पर आरपीएफ ने किन्नरों को हिरासत में ले लिया.