मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ट्रेन में किन्नरों का हाईवोल्टेज ड्रामा, यात्रियों से मांगे जबरन पैसे

आगरा से झांसी जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में हंगामे का एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, ये हंगामा ट्रेन में सवार किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे मांगे जाने पर हुआ. फिलहाल, पुलिस ने किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन में किन्नरों का हाईवोल्टेज ड्रामा
ट्रेन में किन्नरों का हाईवोल्टेज ड्रामा

By

Published : Apr 4, 2021, 9:50 AM IST

ग्वालियर। आगरा से झांसी जा रही ट्रेन में तब जमकर हंगामा हुआ, जब किन्नरों ने यात्रियों से जबरन पैसे मांगना शुरू किया. जब कुछ यात्रियों ने रुपए देने से मना किया तो किन्नरों ने ट्रेन में ही नाचना गाना शुरू कर दिया. साथ ही यात्रियों से गाली-गलौज करने लगे. हंगामे का पता चलते ही आरपीएफ के जवानों ने चारों किन्नरों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, किन्नरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.


दक्षिण एक्सप्रेस का मामला
दरअसल, ये मामला आगरा से झांसी जा रही दक्षिण एक्सप्रेस का है. यहां किन्नर यात्रा करने वाले लोगों को नींद से उठा-उठाकर रुपए मांग रहे थे. हरकत का विरोध करने पर किन्नर उनको परेशान करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर ग्वालियर स्टेशन पर आरपीएफ ने किन्नरों को हिरासत में ले लिया.

बेकाबू कोरोना: MP में तीसरा वीकेंड लॉकडाउन

पुलिस ने गिरफ्तार किए किन्नर
बता दें कि कोरोना के चलते इस समय रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा और चेकिंग चल रही है. वहीं रेलवे स्टेशन के गेट पर यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा टिकट दिखाने के बाद ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में सोचने वाली बात है कि इतनी चेकिंग के बावजूद भी किन्नर कैसे रेलवे स्टेशन में घुस गए. फिलहाल, बिना टिकट यात्रा पर किन्नरों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details