मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर में स्कूटर चलाने निकले दो मासूम बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत - दो मासूम बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला

ग्वालियर में बुधवार को दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हो गया. दो बच्चे दो पहिया वाहन सीखने के लिए रोड पर निकले थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. (Tractor crushed two innocent children) (Two children died in a road accident)

By

Published : Apr 27, 2022, 7:06 PM IST

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा नेरोगैज के स्टेशन के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक्टिवा पर सवार बच्चों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह बच्चे घर से एक्टिवा स्कूटर लेकर एबी रोड पर चलाने के लिए निकले थे.

दोनों के सिर कुचल गए :बच्चे एबी रोड की तरफ निकले थे कि तभी घोसीपुरा स्टेशन की तरफ आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर चालक ने सामने से ही बच्चों को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बच्चों के सिर बुरी तरह कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों बच्चे झाड़ू वाले मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई थे. उनके नाम रेहान और अलीम खान बताए गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.

गड़ा हुआ धन मिलने के नाम पर नकली सोने के सिक्के देकर मोटी रकम वसूलने वाले दो ठग गिरफ्ता

ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार :बहोड़ापुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके वाहन को भी जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद झाड़ू वाले मोहल्ले में गम का माहौल है. दोनों बच्चे स्कूटर चलाने के शौक में घर से निकले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है. बच्चों के घर वालों को काफी देर तक उनके दुर्घटना में काल कवलित होने की खबर भी नहीं थी. पड़ोसियों ने उन्हें बाद में जानकारी दी. दोनों बच्चों की उम्र 13 साल के भीतर बताई गई है. (Tractor crushed two innocent children) ( Two children died in a road accident)

ABOUT THE AUTHOR

...view details