ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा नेरोगैज के स्टेशन के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक्टिवा पर सवार बच्चों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह बच्चे घर से एक्टिवा स्कूटर लेकर एबी रोड पर चलाने के लिए निकले थे.
दोनों के सिर कुचल गए :बच्चे एबी रोड की तरफ निकले थे कि तभी घोसीपुरा स्टेशन की तरफ आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर चालक ने सामने से ही बच्चों को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बच्चों के सिर बुरी तरह कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों बच्चे झाड़ू वाले मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में चचेरे भाई थे. उनके नाम रेहान और अलीम खान बताए गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.