ग्वालियर।शहर में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसी कड़ी में एक युवती ने एक वकील पर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में बुलाकार किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. चैटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. बाद में दोनों एक दूसरे से मिलने भी लगे. 3 मई 2018 को आरोपी ने घरवालों से शादी की बात करने के बहाने पीड़िता को अपने घर बुलाया और उसने साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद से युवती को धमकी देकर आरोपी लगातार तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा.
मामले में पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.