ग्वालियर।तीन मंजिला मकान ढहने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है (Building collapse cctv footage). ये सीसीटीवी वीडियो शहर के दाल बाजार (Daal baajaar building collapsed Gwalior) इलाके के गीता कॉलोनी का है. यहां एक मकान के बेसमेंट की खुदाई से डॉक्टर दंपति का तीन मंजिला मकान ढह गया. इसमें एक डॉक्टर लगभग आधे घंटे तक मलबे में दबा रहा. वहीं डॉक्टर का परिवार घर से बाहर था. फायर ब्रिगेड की टीम ने 30 मिनट में डॉक्टर को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना सोमवार रात 2 बजे की है. (Three storey building collapsed in Gwalior)
चंद सेकेंड में ढही बिल्डिंग :गीता कॉलोनी में अशोक गुप्ता का तीन मंजिला मकान बना हुआ था (Gwalior building collapsed cctv footage). इस मकान में उनके बेटे डॉक्टर आलोक गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं. इमारत की निचले हिस्से में डायग्नोस्टिक सेंटर (Dr Alok gupta Diagnostic Center) संचालित होता था, जबकि ऊपरी हिस्से में भवन स्वामी डॉ आलोक गुप्ता रहते थे. अशोक गुप्ता की 3 मंजिला इमारत के पड़ोस में एक अन्य मकान का निर्माण चल रहा है. पड़ोसी बेसमेंट बनवा रहा था. इसके लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. नींव कमजोर पड़ने से देर रात मकान ढह गया और डॉ. आलोक 3 मंजिला इमारत के मलबे में दब गए. (Gwalior Building Collapse)