ग्वालियर। शहर के वैष्णव शांतिनिकेतन आश्रम से गायब हुई तीन नाबालिग लड़कियों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. तीनों लड़कियां शनिवार आधी रात को हाउस मदर के बैग में रखी चाबी चुरा कर ऊपरी मंजिल पर पहुंची और वहां से पेड़ के सहारे उतर कर गायब हो गई. इनमें से दो लड़कियों को गुना चाइल्ड लाइन द्वारा भेजा गया था. जबकि एक लड़की को दतिया से कोर्ट के आदेश पर आश्रम में रखा गया था. महिला सशक्तिकरण अधिकारी का कहना है कि पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा ने बताया कि आश्रम से भागने वाली तीनों लड़कियां नाबालिग हैं. जिन्होंने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी की थी. पकड़े जाने के बाद शासन द्वारा उन्हें शांति निकेतन आश्रम में रखा गया था. लेकिन शनिवार की रात तीनों वहां से भाग निकली. उन्होंने बताया कि पूरे मामल में तीनों लड़कियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा है. महिला सशक्तिकरण अधिकारी का कहना है, कि लड़कियों के गायब होने के पीछे उनके प्रेमियों का हाथ हो सकता है. इसलिए पुलिस को उन लोगों के भी नाम पते दिए गए हैं.