ग्वालियर सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के ग्वालियर अंचल में बूंदाबांदी और सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ने लगी है (cold wave in gwalior). पिछले 2 दिन से आसमान में बादल छाए हैं, कोहरे ने हालत और खराब कर दी है. दिन और रात के तापमान में 6 डिग्री का ही अंतर रह गया है जिससे आने वाले समय में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. बढ़ती ठंड ने किसानों के नुकसान की आशंका बढ़ा दी है. बारिश से आलू प्याज़ की फसल को नुकसान की आशंका है.
बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
चंबल अंचल में ग्वालियर शहर भीषण गर्मी और हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिए जाना जाता है. मौसम ने यहां करवट लेनी शुरू कर दी है और ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. सर्द हवाओं ने हाल बेहाल कर दिया है तो बूंदाबांदी से तापमान गिर गया है. ग्वालियर में दिन रात के तापमान में सिर्फ 6 डिग्री का अंतर रह गया है और दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर आ गया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी ग्वालियर चंबल अंचल में 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. (cold weather to stay for another 2 days). उसके बाद ठंड अचानक बढ़ेगी.
ओडिशा और आंध्र की ओर बढ़ रहा है 'जवाद' तूफान, तीन राज्यों में हाई अलर्ट