मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर लोकसभा सीट से इस चाय वाले ने किया नामांकन, अब तक लड़ चुके हैं 25 चुनाव - निर्दलीय प्रत्याशी

इस बार फिर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से सांसद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैदान में उतरने जा रहे हैं. चुनाव के समय आनंद सिंह ग्वालियर क्षेत्र में सुर्खियों में बने रहते है.

ग्वालियर लोकसभा सीट से चाय वाले ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 18, 2019, 8:13 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में एक ऐसे चाय बेचने वाले निर्दलीय प्रत्याशी है, जो 25 बार चुनाव लड़ चुके है. वो इस बार फिर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से सांसद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैदान में उतरने जा रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी आनंद सिंह ने अपनी पत्नी के साथ आज ग्वालियर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

ग्वालियर लोकसभा सीट से चाय वाले ने भरा नामांकन

वहीं आनंद सिंह का कहना है कि वह लोगों की सेवा करना चाहते है. इसलिए वह हर बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं. निर्दलीय प्रत्याशी आनंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी नकली चाय वाला है, असली चायवाला तो वे हैं, जिसका चाय का व्यापार है. वह लोगों को चाय पिलाते हैं और जीवनभर चाय पिलाते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चाय बेचकर इतना कमा लिया है कि उनको चौकीदार रखने पढ़ रहे हैं, लेकिन अब एक नकली चाय वाले मोदी से असली चाय वाली की टक्कर रहेगी. बता दें कि प्रत्याशी आनंद सिंह शहर के चौराहे पर चाय बेचता है. वह अब तक 25 बार चुनाव लड़ चुका है. आनंद सिंह ने पार्षद से लेकर राष्ट्रपति चुनाव लड़ा है. खासकर चुनाव के समय आनंद सिंह ग्वालियर क्षेत्र में सुर्खियों में बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details