मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ट्रेनों के अंदर किन्नरों का तांडव, बाहर बदमाशों का पथराव, यात्री कैसे बचाएं जान? - आरपीएफ

ग्वालियर के आसपास ट्रेन पर पथराव करने वाले गिरोह और किन्नरों की मनमानी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों 6 ट्रेनों पर पथराव व किन्नरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

ट्रेनों में पथराव

By

Published : Oct 13, 2019, 10:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के आंतरी और सिथौली के बीच भोपाल जाने वाली छह से अधिक ट्रेनों में पथराव का मामला सामने आया है. घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है. आरपीएफ पत्थर मारने वालों की तलाश कर रही है.

ट्रेनों में पथराव
ग्वालियर के आस-पास के क्षेत्रों में ट्रेन पर पथराव की घटना कोई नई बात नहीं है. साथ ही किन्नरों की मनमानी की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी सुरक्षा कर्मी ट्रेनों से नदारद रहते हैं.
आरपीएफ थाना प्रभारी आंनद पांडेय ने बताया कि आगरा से छह किन्नर निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे. जिसके बाद पैसे देने को लेकर उनका यात्रियों के साथ विवाद हुआ था. जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. सूचना मिलने पर ग्वालियर स्टेशन पर दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details