ग्वालियर। केंद्र सरकार में मध्यप्रदेश से 5 सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिनमें 3 मंत्री लोकसभा से हैं और 1 मंत्री राज्य सभा से केंद्र सरकार में पहुंचे हैं. मध्यप्रदेश के लोगों को भले ही ये लगता हो कि प्रदेश को केंद्र सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का मानना है कि प्रदेश को जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला है.
मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने उठाए मोदी कैबिनेट पर सवाल, कहा- मध्यप्रदेश को उम्मीद से कम मिले केंद्रीय मंत्री - narendra modi
ग्वालियर। केंद्र सरकार में मध्यप्रदेश से 5 सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिनमें 3 मंत्री लोकसभा से हैं और 1 मंत्री राज्य सभा से केंद्र सरकार में पहुंचे हैं. मध्यप्रदेश के लोगों को भले ही ये लगता हो कि प्रदेश को केंद्र सरकार में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का मानना है कि प्रदेश को जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला है.
![मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने उठाए मोदी कैबिनेट पर सवाल, कहा- मध्यप्रदेश को उम्मीद से कम मिले केंद्रीय मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3435497-thumbnail-3x2-pradumna.jpg)
मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर
मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का मोदी मंत्री मंडल पर बयान
उनका कहना है कि जो सांसद मंत्री बने हैं, उम्मीद है कि वे अपने-अपने विभागों में बेहतर काम करेंगे और मध्यप्रदेश के विकास में अहम योगदान निभाएंगे धर्मेंद्र प्रधान को मध्यप्रदेश कोटे से मंत्री होने पर उन्होंने कहा है कि वे अन्य प्रदेश की रहने वाले हैं. जब किसी तरह की कोई विकास की बात आई तो वह अपने प्रदेश का विकास पहले करेंगे. मध्यप्रदेश को बाद में देखेंगे साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश से कुछ और सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.