ग्वालियर।देशभर में आज से 15 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जो राजधानी दिल्ली सहित 15 अलग-अलग राज्यों में जाएंगी. चार ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरेंगी जरुर, लेकिन किसी भी गाड़ी का स्टॉपेज नहीं दिया गया है. रेलवे के शेड्यूल के हिसाब से नई दिल्ली- बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली- चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- सिकंदराबाद एक्सप्रेस और नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ग्वालियर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी. लेकिन ये ट्रेनें ग्वालियर में नहीं रुकेगी.
ग्वालियर में नहीं रुकेगी स्पेशल ट्रेन ये भी पढ़ेंः आज शुरू हो रहीं यात्री ट्रेनें, देखें समय सारिणी व रूट
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तैयारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 17 मई के बाद ट्रेनें रुक सकती हैं, लेकिन फिलहाल कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. क्योंकि लॉकडाउन के बाद रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है. जिसमें बाद में ग्वालियर को भी ट्रेनों का स्टॉपेज मिल सकते हैं. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बेरिकेड्स के साथ- साथ प्लेटफार्म पर भी एक मीटर की दूरी पर सफेद रंग की गोले भी बनाए गए हैं. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रही.
ये भी पढ़ेंः कल से ग्वालियर से भी गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
बता दे कि, ग्वालियर झांसी रेल मंडल के तहत आता है. इसलिए इन सभी स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज ग्वालियर के बजाए झांसी में रखा गया है. खास बात यह है कि, ग्वालियर को रेड जोन में भी शामिल किया गया है. जिससे फिलहाल यहां ट्रेने नहीं रुकेंगी. ये सभी ट्रेने आज से शुरु हो रही हैं. जिनकी ऑनलाइन बुकिंग 11 मई से शुरु हुई है. अभी देशभर में केवल 15 ट्रेंने चलेगी.