मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ना रैली ना सभाओं में वार-पलटवार, उपचुनाव में सोशल मीडिया बनेगा बड़ा 'हथियार' - ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव

मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की बिसात अब सियासी शतरंज पर बीजेपी और कांग्रेस शुरु कर दी है. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार उपचुनावों में सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम बनने जा रहा है. जिसकी तैयारियां दोनों पार्टियों ने शुरु कर दी है.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

By

Published : Jun 3, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 4:04 PM IST

ग्वालियर।लॉकडाउन में रियायत मिलते ही मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है. इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की निगाहें ग्वालियर-चंबल अंचल पर टिकी है. ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होना है. ऐसे में दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया के जरिए उपचुनाव की रणनीति बनानी शुरु कर दी है.

सोशल मीडिया के जरिए लड़ा जाएगा उपचुनाव

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए रैलियां होने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है. जिससे यहां दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार तेज करने की योजना पर काम शुरु कर दिया है. दोनों ही पार्टियां सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

बीजेपी जहां बूथ स्तर पर सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. पार्टी ने हर पोलिंग बूथ पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की योजना बनाई है. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और इसके जरिए ही पार्टी प्रचार करेगी. ग्वालियर बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि उपचुनाव में सोशल मीडिया अहम रोल अदा करने जा रहा है. जिसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. सभी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के जरिए ही संवाद किया जा रहा है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरती सिंह का कहना है कि इस उपचुनाव में सोशल मीडिया के भरोसे ही काम होगा. इसलिए इस चुनाव में सोशल मीडिया का पूरी तरह से सहारा लेंगे. कांग्रेस ने भी संगठन स्तर पर उपचुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा सके.

Last Updated : Jun 7, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details