मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया के मेगा शो में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क लगाए पहुंचे हजारों कार्यकर्ता - mp assembly by poll

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं, उनके साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजदू हैं. इस दौरान एक बड़ा आयोजन किया गया है. लेकिन इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

gwalior news
ग्वालियर न्यूज

By

Published : Aug 22, 2020, 3:41 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी में शामिल होने और राज्यसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर दौरे पर हैं. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया की मौजदूगी में एक मेगा शो का आयोजन किया गया है. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

सिंधिया के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह में कार्यकर्ता और समर्थक बिना कोरोना खौफ के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस कार्यक्रम में समर्थक ही नहीं बल्कि खुद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ये सदस्यता ग्रहण समारोह खुद ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है, जिसमें उनके समर्थक बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे हैं.

ग्वालियर बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह का पहला दिन है और इसकी शुरुआत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है. लेकिन पहले ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं. जो लोग इस आयोजन में आए हैं, वो भी मास्क नहीं लगाए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्वालियर में कोरोना का विस्फोट कैसा होगा. वैसे भी ग्वालियर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, शहर में कोरोना वायरस से रोजाना एक-दो मौतें हो रही हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details