मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बॉक्सिंग रिंग के बाद अब फुटबॉल के मैदान में मंत्री जी, खेला और गोल भी किया, देखें प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज - ग्वालियर में शिवराज सिंह के मंत्री ने मारा गोल

शिवराज के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में एक कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान फुटबॉल खेलते नजर आए. देखिए वीडियो (Pradhuman Singh Tomar playing football) (Shivraj Singh minister hits goal in Gwalior)

Pradhuman Singh Tomar playing football
ग्वालियर के फुटबॉल मैदान में प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Mar 29, 2022, 6:09 PM IST

ग्वालियर।पचमढ़ी चिंतन शिविर से लौटने के बाद शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उर्जा से भर गए हैं. यही वजह रही कि कुछ दिन पहले बॉक्सिंग रिंग में अपने विरोधी पर पंच बरसाते नजर आए मंत्रीजी अब फुटबॉल के मैदान में उतर गए. मैदान पर मंत्री जी ने फुटबॉल भी खेली और गोल भी किए. अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले शिवराज सरकार में ये ऐसे इकलौते मंत्री हैं, जो आए दिन अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह खुद ही नालियों को साफ करते नजर आते हैं, तो कभी स्कूल, कॉलेज में जाकर ट़ॉयलेट साफ करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार मंत्री जी फुटबॉल को अपने पैरों पर नचाते नजर आए और गोल भी किया. (Pradhuman Singh Tomar playing football)

ग्वालियर के फुटबॉल मैदान में प्रद्युम्न सिंह तोमर

देखिए कौन हैं शिवराज के बॉक्सर मंत्री! जिन्होंने रिंग में उतरकर भाजपा नेता पर ही बरसाए पंच

विफल होने के बाद हुए सफल:ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में विधायक कप के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे थे. जहां प्रद्युम्न सिंह ने शुभारंभ करने के बाद मैदान में उतरते हुए अपने ही अंदाज में फुटबॉल खेला और गोल मारे. गोल करने से पहले वह कई बार असफल रहे, लेकिन बाद में उन्होंने एक गोल किया. उनके साथ मैदान में मौजूद लोगों ने भी इसका जमकर आन्नद उठाया. वह भी मंत्री जी के साथ खेल में शामिल होते नजर आए. (Pradhuman Singh Tomar in football ground)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details