ग्वालियर।अपने सरल, सहज और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर कुछ अलग कर दिखाया है. मंत्री तोमर शनिवार को ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके की गलियों में पहुंच गए, जहां वे सुबह 4 बजे सभी के घरों के दरवाजे खटखटाकर लोगों की समस्याएं पूछने लगे. मंत्री जी ने डोर-टू-डोर लोगों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था, बिजली, स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया.
जनता को मंत्री जी ने आधी नींद में जगाया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब उनके मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मंत्री भी सीएम की तर्ज पर अल सुबह से ही लोगों से जनसंपर्क करने लगे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब शनिवार सुबह 4 बजे अचानक कॉलोनियों में पैदल घूम-घूम कर दौरा कर रहे थे तो ये काफी चर्चा का विषय बन गया. जनता सोई थी, चुनिंदा लोग ही जाग रहे थे. ऐसे में जब जनता के घरों के दरवाजे बजे तो और वो चौक गए. जनता जब मंत्री जी को अपने घरों के बाहर देखा तो वे हैरान रह गए. आधी नींद से जगाकर मंत्री तोमर ने लोगों से उनकी पेयजल सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बॉक्सिंग रिंग के बाद अब फुटबॉल के मैदान में मंत्री जी, खेला और गोल भी किया, देखें प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज
कांग्रेस का ऊर्जा मंत्री पर आरोप: ऊर्जा मंत्री के एक्शन मोड़ पर कांग्रेस अब सवाल खड़े कर रही है. पार्टी का कहना है कि ये महज दिखावा है जो चुनावी मौसम में दिख ही जाता है.
4 साल तक तो कोई काम नहीं करते, और जब चुनाव आ जाता है तब ये इसी तरह तरह की नौटंकी करने लगते हैं. अब ये 4 बजे सुबह जाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. अगर ऊर्जा मंत्री को जनता की इतनी ही चिंता है तो दिन में भी लोगों से मुलाकात कर सकते हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जान सकते हैं.
-आर पी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
मंत्री तोमर का कांग्रेस को जवाब: ग्वालियर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है. खुद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की विधानसभा में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि वो परेशान हाल जनता का दुख दर्द जानने अल सुबह से निकल रहे हैं. मंत्री का दावा है कि वो दिन में भी खाली नहीं बैठते बल्की जनता की सेवा में ही जुटे रहते हैं. ऐसे में समय जाया न जाए इसलिए जल्दी उठकर क्षत्र में निकलते हैं.
वह जनता के सेवक हैं और जनता के द्वारा चलाई जा रही योजना और उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा जनता के बीच जाते रहते हैं. कांग्रेस तो 60 साल में ग्वालियर को पानी नहीं पिला पाई, लेकिन हमने अपने छोटे से कार्यकाल में हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है.
-प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री