ग्वालियर। मध्य प्रदेश कुत्तों के आतंक को लेकर चर्चा में है. इसे लेकर सियासत भी खूब हो रही है. सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को आवारा कुत्तों से राहत नहीं मिल रही है. इसके उलट अब ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिनमें इंसानों के द्वारा बेजुबानों को बुरी तरह से टॉर्चर किया जा रहा है. यहां तक कि उनकी जान भी ले ली जा रही है. ऐसी ही एक घटना ग्वालियर में देखने को मिली, जहां पर एक व्यक्ति ने घर के दरवाजे पर बैठे कुत्ते को लाठी से इतना पीटपीट कर मारडाला. लाठी से पीटे जाने पर भी जब उस शख्स का मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से भी उसके सिर पर वार किया. बर्बरता का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घर के पालतू कुत्ते के साथ खलने पर आया गुस्सा
घटना ग्वालियार के हजीरा इलाके के चार शहर के नाके ही है. यहां एक आवारा कुत्ता रोज एक शख्स के पालतू कुत्ते के साथ खेलने आता था. यह व्यक्ति कई बार उस कुत्ते को डंडे से भगा चुका था, लेकिन इसके बावजूद भी वह रोज गली में आता और पालतू कुत्ते के साथ खेलता. आज जब यह कुत्ता उस पालतू कुत्ते के पास पहुंचा तो कुत्ते के मालिक को गुस्सा आ गया और उसने लाठी से कुत्ते पर एक के बाद एक कई वार कर डाले. जिसके कारण कुत्ता अधमरा हो गया, इतने पर भी जब उस व्यक्ति का मन नहीं भरा तो उसने पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने जब देखा तो यह कुत्ता खून से लथपथ पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने वेटनरी डॉक्टर को बुलाया लेकिन जब तक डॉक्टर आया कुत्ते की मौत हो चुकी थी.