ग्वालियर।राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रमिला वाजपेयी का निधन हो गया. वाजपेयी को अचानक हृदय का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. उनके निधन पर सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है.
जानकारी के अनुसार प्रमिला वाजपेयी का अंतिम संस्कार मुरार मुक्तिधाम में किया जाएगा. इसके लिए शव यात्रा न्यू कृष्णा विहार दर्पण कॉलोनी स्थित आवास से मुरार मुक्तिधाम के लिए दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी.
महापौर पद की दावेदार थीं प्रमिला
राज्य महिला आयोग की सदस्य रह चुकीं प्रमिला वाजपेयी आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा की सशक्त दावेदार थीं. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी थीं और चर्चा थी कि अगले चुनावों में वे भाजपा की मेयर पद की दावेदारी कर सकती हैं. कहा जाता है वे संघ की भी पसंद थी.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य प्रमिला वाजपेयी के निधन का दुखद समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें.