मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारत बंद में हुई हिंसा की बरसी आज, ग्वालियर में लगी धारा 144, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस - धारा 144

भारत बंद के दौरान 2 अप्रैल को भड़की हिंसा को एक साल हो गया है. इसकी बरसी पर पुलिस ने ग्वालियर में धारा 144 लागू की है और शहर भर में पुलिस बल तैनात है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न दोहराई जा सके.

ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

By

Published : Apr 2, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 2:45 PM IST

ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में पिछले साल 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की पहली बरसी के चलते शहर में हाई अलर्ट जारी है और एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पूरी शहर में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने पिछली बार की घटना से सबक लेकर सुरक्षा प्लान तैयार किया है.

ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन और सुरक्षा बल

इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, भिंड और मुरैना में देखने को मिला था. आज 2 अप्रैल को इस घटना को एक साल पूरा हो गया है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा नहीं हो सके.

Last Updated : Apr 2, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details