गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरूवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल की रेल से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. रेल मंत्री वैष्णव ने सिंधिया को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा रखी गई सभी मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही लंबित प्रोजेक्ट्स (rail projects) को भी जल्द शुरु करने का भरोसा दिलाया.
ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कई काम स्वीकृत कराने के साथ-साथ कई कार्यों को शुरू कराने की मांग की. गुना-फतेहगढ़ रोड के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक माने जाने वाले महूगढ़ा रेलवे क्रासिंग पर अंडरब्रिज के निर्माण कार्य की स्वीकृति (rail projects) भी उन्होंने ले ली.
रेल प्रोजेक्ट्स(rail projects)को लेकर हुई चर्चा
गुना- विजयपुर रेलखंड पर गुना- बमौरी मार्ग पर महूगढ़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज की आवश्यकता काफी समय से है. यहां ज्यादातर समय जाम की स्थिति रहती है. यहां गुना- बीना और गुना- मक्सी दोनों रेलखंड की ट्रेनें गुजरती हैं. रेल मंत्री ने सितम्बर-अक्टूबर तक रेल्वे अंडरब्रिज का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए.
गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर- इंदौर इंटरसिटी ट्रेन 1125-11126 के ठहराव की भी मांग की गई. रेलमंत्री ने इसके स्टॉपेज को मंज़ूरी दी.
अशोकनगर जिले के पिपरई रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस और जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस (rail projects) का स्टॉपेज किये जाने की मांग की.