मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

9 राज्यों की 56 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपाक्स, पार्टी अध्यक्ष पीएम मोदी के खिलाफ ठोकेंगे ताल - Madhya Pradesh

सपाक्स आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में 15 सीटों सहित पूरे देश के 9 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि वे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मैदान में उतरेंगे.

हीरा लाल त्रिवेदी, सपाक्स राष्ट्रीय अध्यक्ष

By

Published : Mar 23, 2019, 7:42 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने के साथ ही सपाक्स पार्टी भी चुनाव लड़ने के लिए खुलकर मैदान में आ गई है. सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सपाक्स पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि देशभर में 9 राज्यों की 56 सीटों पर सपाक्स अपने उम्मीदवार उतारेगी. खास बात तो ये है कि खुद हीरालाल त्रिवेदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. दरअसल, विधानसभा चुनाव के वक्त मध्य प्रदेश में खासी चर्चा में आई सपाक्स पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले समान विचारधारा वाली करीब 10 पार्टियों के साथ मिलकर थर्ड फ्रंट समानता मोर्चा का गठन किया है. यह मोर्चा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान दिल्ली और झारखंड में चुनाव लड़ेगा .


गठबंधन के तहत सपाक्स पार्टी करीब 9 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी उत्तर प्रदेश में भी प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें वाराणसी, राय बरेली और अमेठी सीट शामिल है. सपाक्स विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए इस बार उम्मीदवारों के चयन में काफी सावधानी बरत रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उतरी सपाक्स पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मोर्चा बनाया है.

1


चुनाव आयोग ने सपाक्स पार्टी को चुनाव चिन्ह झूला आवंटित किया है, जिस पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बहरहाल सपाक्स पार्टी अपने पुराने मुद्दों पर केंद्रित है, जिसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग और एट्रोसिटी एक्ट के बिल शामिल हैं. सपाक्स विधानसभा चुनाव में कोई खासा असर नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब 10 फीसदी सवर्णों को आरक्षण देने के बाद लोकसभा चुनाव में कितना असर दिखाता है यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details