मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सज्जन सिंह वर्मा का सिंधिया पर बड़ा आरोप, 'कुत्ते की समाधि वाली जमीन भी हड़प ली' - ग्वालियर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, सिंधिया ने तो मंदिर और कुत्ते की समाथि तक की जमीन हड़प ली.

em minister sajjan singh verma
सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री

By

Published : Aug 27, 2020, 2:57 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गरीबों की जमीनें हड़पने का काम किया है. और तो और उन्होंने मंदिर, मस्जिद और कुत्ते की समाधि की जमीन को भी नहीं छोड़ा है.

सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ठीक 6 महीने पहले सिंधिया का ग्वालियर की धरती पर अवतरण हुआ था. वो 6 महीने में ग्वालियर की जनता से पीढ़ियों का और खून का रिश्ता सब भूल गए. इस कोरोना काल में ग्वालियर की जनता को उन्होंने मरने के लिए छोड़ दिया था. जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की धरती पर कदम रखा, तो लोगों ने काले झंडे दिखाकर कह दिया कि, 'अब तो महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं बल्कि केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया ही बनकर ग्वालियर आ सकते हो'.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'सिंधिया और शिवराज दोनों नेहरु गांधी परिवार पर सवाल खड़े करते हैं. शायद उन्होंने इतिहास ठीक से पढ़ा नहीं है. लेकिन उपचुनाव में ग्वालियर की जनता जवाब जरुर देगी. क्योंकि उन्होंने जो धोखा प्रदेश की जनता के साथ किया है. वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details