ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान अब और तेज होता जा रहा है. बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के बागी विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर आज ग्वालियर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धरना देने पहुंचे तो गोयल सर्मथक और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी की गई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जिन 19 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे दिए थे. उनमें ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल भी शामिल हैं. हाल ही में विधायक गोयल का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद तय हो गया कि मुन्नालाल गोयल बेंगलुरु में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ हैं. लेकिन आज सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुन्नालाल गोयल के घर पर प्रदर्शन किया.