ग्वालियर। ग्वालियर में चलती कार में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर छात्रा की सहेली ने अपने मित्र से मिलाया था. जिसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चलती कार में दुष्कर्म किया गया.
क्या है मामला
शहर के मुरार थाना इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा का चलती कार में दुष्कर्म किया गया. पीड़ित छात्रा ने बताया है कि, वह किसी काम से न्यायालय में आई थी, जहां पर उसे चंडीगढ़ की रहने वाली सहेली ने अपने दोस्त से मिलाया. जब छात्रा ने अपनी सहेली से पार्ट टाइम जॉब की बात की तो, उसके दोस्त ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया. जिसके बाद छात्रा की दोस्त ने उसे फोन करके बुलाया, जहां आरोपी पहले से ही मौजूद था. बाद में नौकरी की बातचीत करने के लिए सभी कार में बैठ गए, इसी दौरान आरोपियों ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जब पीड़िता बेसुध हो गई तो आरोपी ने हाईवे पर चलती कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा अपनी सहेली के दोस्त को पिछले एक साल से जानती भी थी.