ग्वालियर।शहर के प्रतिष्ठित राजकुमार ट्रेडर्स पर मंगलवार सुबह से ही जीएसटी की कार्रवाई चल रही है. पता चला है कि, जीएसटी को लेकर फर्म ने कुछ जानकारियां छिपाई हैं. जिसकी तस्दीक करने के लिए जीएसटी विभाग ने यहां सर्वे की कार्रवाई की है. जांच के बाद बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी जा सकती है. जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद शहर के दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ग्वालियर में GST टीम की छापामार कार्रवाई जारी, व्यापारियों में मचा हड़कंप - GST टीम का छापा
ग्वालियर में आज सुबह से ही प्रतिष्ठित राजकुमार ट्रेडर्स पर जीएसटी की कार्रवाई जारी है. जिससे शहर के दूसरे दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन के बाद से यहां कई उत्पादों में गड़बड़ी हो सकती है. फिलहाल अभी तक जीएसटी टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कार्रवाई जारी है.
बता दे कि राजकुमार ट्रेडर्स पर चक्की फ्रेश आटा और दूसरे उत्पादों की ट्रेडिंग होती है. इसके संचालक राजकुमार गर्ग बताए जाते हैं. सुबह फर्म खुलते ही जीएसटी के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ संस्थान पर पहुंच गए और कागजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रारंभिक कार्रवाई में जीएसटी अधिकारियों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
गौरतलब है कि, देशभर में चले लॉकडाउन के कारण कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने जीएसटी से संबंधित जानकारी विभाग को मुहैया नहीं कराई है. जिसके कारण कई फर्मों पर टैक्स एवेजन का भी संदेह है. क्योंकि अब व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, इसलिए जीएसटी विभाग भी सक्रिय हो गया है और जानकारी छिपाने, समय पर मुहैया नहीं कराने और टैक्स चोरी करने वाली फर्मों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.