ग्वालियर। चंबल क्षेत्र में बन रहे कम दबाव के कारण बारिश का दौर लगातार जारी है. जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 172 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.। जबकि मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में बारिश जारी, आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश - gwalior news
जिले में बारिश का दौर जारी है. औसत से अधिक वर्षा होने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्वालियर में बारिश जारी
खास बात यह है कि मानसून की विदाई में अभी एक सप्ताह का समय है. इसके बावजूद जिलें में अभी तक औसत बारिश से करीब 75 मिली मीटर ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक सिस्टम कमजोर जरुर होगा, लेकिन 26-27 को फिर से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है जिसके कारण हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.