ग्वालियर।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने से पहले ही विवादों में आ गई है. ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों को लेकर अचानक बैठक बुलाई और इस बैठक में इतना विरोध बढ़ गया कि कांग्रेसियों में बंदूकें तन गईं. बताया जा रहा है यात्रा के प्रभारी योगेंद्र तोमर मंडल अध्यक्षों से बात कर रहे थे, तभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उनका विरोध किया और उसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई और और जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले की शिकायत भोपाल और दिल्ली तक पहुंच गई है.
कांग्रेसियों में तनी बंदूकें: ग्वालियर के कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में योगेंद्र तोमर, मंडल अध्यक्षों को खड़ा कर उनके प्लान के बारे में पूछ रहे थे, बैठक में मौजूद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम और प्लान बताएं. इसी को लेकर योगेंद्र सिंह तोमर भड़क गए और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से बहस हो गई. योगेंद्र तोमर के कहने पर उनके समर्थक कार से बंदूकें निकाल लाए.